एम्स पहुंची यमकेश्वर की भाजपा विधायक को करना पड़ा जनाक्रोश का सामना, लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और‌ आरोपियों को फांसी देने की मांग उठ रही है. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे लोग एम्स पहुंचे. वहां पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

अंकिता की मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि, इस मामले में राजनीति बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी. इसलिए अस्पताल में आ रहे नेता और विधायक को लोग वहां से खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,

अंकिता भंडारी के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया है, यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। यहां पर पहुंची यमकेश्वर के विधायक रेनू बिष्ट को नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल
विधायक की गाड़ी हुई लोगों के गुस्से का शिकार