रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब ने आयोजित किया दो दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण एवं तकनीकी प्रदर्शन, प्रशिक्षार्थियों में दिखा उत्साह

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :17 व 18 दिसंबर को रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब RMOC द्वारा सर्टिफिकेट रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स का संचालन किया गया। कोर्स में 15 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। इस शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर में माउंटेनियरिंग की बुनियादी तकनीक सिखायी गई।
इस दो दिवसीय परीक्षण में कुछ स्कूली बच्चों ने तथा व्यवसायियों ने भी भाग लिया। इसमें क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग की तकनीक सिखायी गई।
सभी प्रशिक्षार्थियों में काफ़ी रोमांच और संयम के साथ परीक्षण प्राप्त किया।
शिविर के दौरान रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्याम लाल साह, अनिल गोयल, सुबोध साह, कुंदन मेहरा, आदि ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

कोर्स का संचालन RMOC के अध्यक्ष मुख्य प्रशिक्षक पर्वतारोही सुमित गोयल द्वारा किया गया, संघ के सचिव अनुज साह, विवेक पांडेय और अरविंद साह निर्णायक मण्डल में रहे।
द्वितीय दिन कोर्स के चौथे चरण में सभी ट्रेनीज़ द्वारा दिये गये रॉक क्लाइम्बिंग तकनीक के प्रदर्शन में केआरसी डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, सिटी मांटेसरी स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, के पी एस स्कूल के चेयरमैन पंकज सती, अधिवक्ता अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया की रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब पूरे साल रानीखेत के नागरिकों के लिये इस प्रकार की साहसिक एवं आउटडोर गतिविधियों का आयोजन कराएगा, इससे रानीखेत क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
आज संपन्न रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स के ट्रेनीज का सम्मान समारोह 20 दिसंबर को रानीखेत क्लब रानीखेत में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए