रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रानीखेत गैस सर्विस द्वारा अब घरेलू सिलिंडर की चोरी रोकने और सही उपभोक्ता की पहचान के लिए डीएसी (DAC) यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड अनिवार्य रूप से देने पर ही घरेलू गैस सिलेंडर की घर पर आपूर्ति करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

रानीखेत गैस सर्विस के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह जलाल ने बताया कि अब केवल आनलाइन बुकिंग कर लेने से काम नहीं चलेगा; अपितु घर के दरवाजे पर सिलेंडर की आपूर्ति होने पर आपको डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड की देना जरूरी होगा। DAC यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (Delivery Authentication Code DAC) पहले से लागू है लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा इसका पूर्ण रुप से पालन नहीं किया जा रहा है।जिसकारण सही उपभोक्ता तक सिलेंडर की आपूर्ति करने में दिक्कतें‌ आ रही हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड (One Time Password OTP) भेजा जाता है,यह कोड उपभोक्ताओं को डिलीवरी बॉय को अनिवार्य रूप से बताना होगा तभी जाकर गैस की डिलीवरी पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश