रानीखेत पी जी कॉलेज का छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम तय, 3 नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और 7नवम्बर को होगा मतदान व परिणामों की घोषणा
रानीखेत-स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ के लिए निर्वाचन 7नवम्बर को होगा। छात्र संघ चुनाव हेतु गुरुवार 2नवम्बर अपराह्न तीन बजे अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव समिति,शास्ता मंडल, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, छात्र संघ पदाधिकारियों एवं संभावित प्रत्याशियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। पर्याप्त विचार विमर्श उपरांत छात्र -छात्राओं की सहमति से निर्णय लिया गया कि 2नवम्बर अपराह्न इस हेतु अधिसूचना जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।3नवम्बर को प्रातः दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री, चार नवंबर को प्रातः दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन और पांच नवंबर को प्रातः दस बजे से दोपहर बारह बजे तक नाम वापसी तद्पश्चात नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
6नवम्बर को को पूर्वाह्न 11से दो बजे तक प्रत्याशियों की आम सभा होगी।सात नवंबर को प्रातः दस से डेढ़ बजे तक मतदान एवं अपराह्न 2:15 बजे से मतगणना कार्य होगा तद्पश्चात परिणामों की घोषणा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक में छात्र संघ प्रभारी डॉ बी बी भट्ट, छात्र संघ निर्वाचन समिति के सदस्य एवं प्राध्यापक मौजूद रहे।