राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रानीखेत के सुमित ने जीता युगल स्पर्धा का खिताब

ख़बर शेयर करें -

रामनगरः 3 से 5 दिसम्बर तक रामनगर के चूनाख़ान स्थित आॅप्टिमम टेनिस एकडमी में सम्पन्न हुई उत्तराखंड राज्य ओपन टेनिस प्रतियोगिता में मज़खा़ली रानीखेत निवासी सुमित गोयल युगल का ख़िताब जीतने के साथ एकल मुकाबले में तृतीय स्थान पर रहे।
युगल प्रतियोगिता में उनके पार्टनर उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विजेंदर चौहान रहे। सुमित और विजेंदर की जोड़ी ने फ़ाइनल मुक़ाबले में नैनीताल के पूरन बिष्ट और देहरादून के ललित पैंट की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हरा कर चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा किया।
एकल वर्ग में सुमित को डॉ. रितेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। यह प्रतियोगिता क्ले (लाल मिट्टी) के टेनिस कोर्ट्स में खेली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग की स्पर्धाओं में भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप वालिया, अध्यक्ष एस पी सिंह, उपाध्यक्ष सुमित गोयल, सचिव वी चौहान,वन संरक्षक मान सिंह, सेवानिवृत्त आइ जी(बीएस एफ) बिष्ट, सहायक आयुक्त आयकर डी एस रावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर