‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रानीखेत विकास संघर्ष समिति और नंदा देवी महोत्सव समिति ने रोपे वृक्षपौंध

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतएक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज रानीखेत विकास संघर्ष समिति और श्री नंदा देवी महोत्सव समिति के तत्वावधान में पुरानी आबकारी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष पौधों का रोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया

पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग के लिए समिति द्वारा छावनी परिषद रानीखेत एवं वन प्रभाग गगास रेंज का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा रोपित वृक्ष पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में कैलाश पांडे, गिरीश भगत,किरन लाल साह,अनिल पांडे, मुकेश साह,विमल सती,भुवन साह,लक्ष्मी दत्त पांडे,हरीश मैनाली, विपिन चौधरी, राजेन्द्र अग्रवाल,बसंत बिष्ट, जयंत रौतेला,दीपक साह, पंकज साह, राजेन्द्र पंत, सौरभ अग्रवाल, अशोक पाण्डे, अंशुल साह, चंद्रशेखर गुर्रानी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली बाइक रैली, हरडा़ में हुई जनसभा में उक्रांद नेताओं ने कांग्रेस भाजपा के शासन को जमकर कोसा
Ad Ad Ad Ad