रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज 165 वें दिन भी जारी ,एम ईएस पेयजल संयोजनों से पेयजलापूर्ति न होने पर नाराजगी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -छावनी परिषद् से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज 165 वें दिन भी जारी रहा। समिति ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर एम ईएस पेयजल संयोजनों से पेयजलापूर्ति न होने की शिकायत की।

यह भी पढ़ें 👉  कल 6अगस्त बुधवार को भारी बारिश के अलर्ट के चलते अल्मोड़ा जनपद के समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश

यहां गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में आज भी छावनी परिषद से मुक्ति के‌ लिए धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा। धरना-प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।धरने में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी व होटलियर्स शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिंदू परिषद ने अनैतिक वारदातों की ओर दिलाया डीएम का ध्यान, सघन सत्यापन अभियान चलाने की उठाई मांग
Ad Ad