षष्टम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में रानीखेत की कविता ने स्वर्ण और डॉ विनीता ने हासिल किया कांस्य पदक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -षष्टम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जनपद की ओर से प्रतिभाग करते हुए पारम्परिक योग में रानीखेत की डा विनीता खाती और कविता बिष्ट ने क्रमशः कांस्य एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

तीन दिवसीय षष्टम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता ऋषिकेश के राजकीय इंटर कॉलेज खादरी और नालंदा शिक्षण संस्थान खादरी में संपन्न हुई । जिसके अंतर्गत योगासन की कई विधाओं में प्रतियोगिता हुई । अल्मोड़ा जनपद से 45 से 55 आयु वर्ग पारम्परिक योग में डॉ० विनीता खाती ने कांस्य पदक 35 से 45 आयु वर्ग पारम्परिक योग में कविता बिष्ट द्वारा स्वर्ण पदक और फारवर्ड बेंडिंग में कांस्य पदक, ट्विस्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया ।
ऋषिकेश का खादरी ग्राम जो योग ग्राम के नाम से भी जाना जाता है वहां पर लगभग 350 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग़ किया। रानीखेत के ग्राम खनिया निवासी कविता बिष्ट योग प्रशिक्षक हैं जबकि डॉ विनीता खाती राजूहा गाड़ी में सहायक अध्यापिका हैं और इस माह पांच सितंबर को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। दोनों प्रतिभागियों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) के लिए राजकीय महाविद्यालय रानीखेत इतिहास विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ० पंकज प्रियदर्शी का चयन
Ad Ad