रानीखेत की प्रीति गोस्वामी बनी महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल उत्तराखंड टीम की कप्तान

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – रानीखेत के ग्राम पाखुड़ा निवासी दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी को रुद्रपुर में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केट बॉल महिला टीम गठन के दौरान टीम कप्तान चुना गया है |

ध्यातव्य है प्रिति के पिताजी जी .जी. गोस्वामी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) रहे हैं। प्रिति स्वयं हाई कोर्ट नैनीताल में एडवोकेट हैं और नेशनल स्विमर व मोटर स्पोर्ट में अव्वल पोजिशन ला चुकी हैं, इतना ही नहीं,शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में भी मेडल जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इस व्हीलचेयर बास्केट बॉल कैंप का आयोजन में डिसेबल सोसाइटी के सचिव हरीश चौधरी , इंटरनेशनल खिलाड़ी शरद जोशी, सत्य प्रकाश , गोविन्द परिहार और उनके सहयोगी वरुण अहलावत प्रेसिडेंट व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया कैप्टन लेविस जॉर्ज सेक्रेटरी और कोच, उनके साथ साक्षी चौहान इंटरनेशनल खिलाड़ी भी मौजूद रही । शिविर आयोजन स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर में किया गया। जिसमें सहयोग वर्तमान मेयर श्री रामपाल सिंह, श्री भारत भूषण चुग, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान,वरिष्ठ समाजसेवी जे बी सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर के व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट वितरित की गई।

रेखा वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा,उमाकांत वर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ,श्री सौरव अधिकारी सेक्रेटरी बार काउंसिल नैनीताल हाई कोर्ट
रमेश बहुगुणा ,विमला रावत कुमाऊं संयोजक भाजपा
लीला बोरा अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा,श्री पंनीराम अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनिक संघ ने प्रीति गोस्वामी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।