क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन साथ ही भविष्य में रक्तदान की शपथ ली
रानीखेत -शुक्रवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 2024 मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक रक्तदान प्रतिज्ञा के साथ ही जीएसएम राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से नि: शुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत के प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. ओम प्रकाश के मार्गदर्शन एवं डॉ. गजेन्द्र राव, अनुसंधान अधिकारी (वन.) के नेतृत्व में संस्थान में‘‘विश्व रक्तदाता दिवस – 2024‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जीएसएम राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित मौजूद रहे।
कार्यक्रम में डॉ. हरित कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा उपस्थित सभी लोगों को रक्तदान हेतु ऑन लाइन व प्रत्यक्ष प्रतिज्ञा दिलाई गई। साथ ही डॉ. हरित कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.), डॉ. पंकज पाण्डेय, सलाहकार (आयु.) व श्री अशोक कुमार कुमावत, स्टाफ नर्स द्वारा बहिरंग अनुभाग में आये रोगियों को रक्तदान के महत्व पर जागरूकता व्याख्यान दिया गया।
तदुपरांत मुख्य अतिथि डॉ दीक्षित द्वारा रक्तदान के नियमों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पूर्व में रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को धन्यवाद स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान बहिरंग विभाग के रोगियों साथ संस्थान के सभी अधिकारी/ कर्मचारी सहित लगभग 58 लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा जीएसएम राजकीय चिकित्सालय, रानीखेत की सहभागिता से निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः श्रीमती देवकी देवी, श्री मोहित रौतेला, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री गणेश शंकर, श्री भूपेन्द्र, श्री अंकित चन्द्र, श्री मोहन बहादुर, श्री हेम चन्द्र, श्री हिमांशु बिष्ट सहित कुल 09 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान एवम् कई लोगों ने रक्त समूह की जाँच की गई।
उक्त शिविर डॉ. संदीप दीक्षित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, श्री नरेन्द्र प्रसाद आर्या, चीफ फार्मासिस्ट व श्री मनोज पाठक, सलाहकार, आई.सी.टी.सी. जीएसएम राजकीय चिकित्सालय, रानीखेत के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की डॉ. दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी (वन.) द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।