राहत भरी ख़बर : सोमवार से खुल जाएगा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, भू-स्खलन के कारण संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जनहित में कराया था बंद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – क्षेत्रीय जनता के‌ लिए यह‌ राहत भरी खबर है।जीएमएस राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के भू-स्खलन से प्रभावित भवन की तीसरी मंजिल तक भाग को छोड़कर चिकित्सालय परिसर‌ के अन्य कमरों व हाल को उपयोग हेतु अब खोल दिया गया है। शनिवार को चिकित्सालय के निरीक्षण उपरांत ‌संयुक्त मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया।

ध्यातव्य है वर्तमान में रानीखेत क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि से गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के समीप भू-स्खलन होने के‌ कारण होने जान -माल के नुकसान को रोकने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में
प्रदत शक्तियों को प्रयोग करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा त्वरित आदेश जारी कर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में किसी व्यक्ति के प्रवेश /संचरण तथा ओपीडी संचालन को तात्कालिक प्रभाव से रोक दिया गया था।
शनिवार 14 सितंबर को क्षेत्रीय जनता को हो रही समस्याओं की दृष्टिगत संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार रानीखेत ,उप निदेशक /भूवैज्ञानिक, सहायक भू वैज्ञानिक जनपद अल्मोड़ा, अपर सहायक अभियंता सीएमओ कार्यालय अल्मोड़ा, अपर सहायक अभियंता प्रांतीय खंड रानीखेत तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। संयुक्त निरीक्षण में की गई संस्तुतियों के आधार पर जनहित में भू-स्खलन के निकट प्रभावित भवन के हाल की तीसरी मंजिल तक के भाग को छोड़ते हुए अन्य शेष अस्पताल परिसर के कमरों व हाल को उपयोग हेतु खोलने का आदेश जारी किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट के इस आदेश के बाद‌ जनता ने राहत‌ की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया, हिंदी के इतिहास और स्थिति पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *