अभी -अभी सुबोध उनियाल बोले,सीएम के साथ आज तीरथ सरकार में रहे सभी मंत्री लेंगे शपथ,सबकुछ ठीक-ठाक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून,बीजेपी के भीतर कल शाम से चल रहे घमासान के बीच बिगड़ रही स्थितियों पर काबू पा लेने की खबर आ रही है।पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सायंकाल पांच बजे के तय समय पर मुख्यमंत्री के साथ अब तीरथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

उल्लेखनीय है कि सुबह से नाराज नेताओं के मानमनोव्वल का दौर चल रहा था,जिसतरह से नाराज नेताओं का रूख देखा जा रहा था ,उससे बीजेपी मुश्किल में थी,लेकिन बीजेपी के रणनीतिकार रूष्टों को मनाने में सफल रहे। अब सायंकाल तीरथ सरकार के सभी पूर्व मंत्री नए सी एम के साथ शपथ लेंगे।