रोडवेज कर्मियों को राहत,निगम के खाते में आए 23करोड़,बंटने लगा वेतन

ख़बर शेयर करें -

पिछले पांच महीने से सेलरी के लिए तरस रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है।
शासन द्वारा जारी किए गए 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में पहुंच चुके हैं। बुधवार से वेतन बंटना शुरू हो गया है।
दरअसल, परिवहन निगम में कर्मचारियों को पांच माह से वेतन न मिलने का मुद्दा हाईकोर्ट से लेकर सरकार तक गर्माया हुआ है। पिछले सप्ताह सरकार ने निगम को 20 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिससे जनवरी माह का वेतन बांटा गया था।अब सरकार ने 23 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं। निगम के एमडी अभिषेक रोहिला ने बताया कि 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ चुके हैं। बुधवार को फरवरी माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा। अब निगमकर्मियों का मार्च, अप्रैल, मई और जून माह का वेतन लंबित रह गया है।