निर्माणाधीन भवन की छत गिरी,दो मजदूर दबे, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़: नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर खोलते समय भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दो मजदूर दब गए इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीररूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा हल्दूचौड़ के शिवपुरी में हुआ जिसमें संजय नगर हाथीखाना निवासी फहीम पुत्र सलीम उम्र 26 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 किलोमीटर घोड़ानाला निवासी पप्पू पुत्र राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों युवक मजदूर हैं, जिसमे पप्पू को गम्भीर हालात में 108 एम्बुलेंस की मदद से हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है।