जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छात्र रौशन कन्नोजिया ने बंगलुरु में नेशनल ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बंगलुरु में संपन्न हुई 42वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छात्र रौशन कन्नोजिया ने सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रौशन‌ किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता चेष्टा, आराध्या और वंदिता रहे प्रथम


जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के‌ छात्र रौशन कन्नोजिया ने जनपद व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में चयन होने के बाद 31अक्टूबर से 2नवम्बर 2025तक बंगलुरु में संपन्न हुई 42वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रौशन किया।रौशन की इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बधाई देते‌ हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में योग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित
Ad Ad Ad Ad