सांस्कृतिक समिति अगले माह करेगी “ऐपण कौतिक” का आयोजन, संस्कृति से जुड़े स्टाल्स होंगे आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सांस्कृतिक समिति रानीखेत अगले माह तीन दिवसीय ऐपण कौतिक का आयोजन करने जा रही है। जिसमें ऐपण सहित पारंपरिक संस्कृति से संबंधित स्टाल्स मुख्य आकर्षण होंगे।इसके अलावा पारम्परिक ऐपण विधा को सीखने -सिखाने के लिए कार्यशाला भी आयोजित होगी।

बुधवार को यहां मां नंदा-सुनंदा हाल में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई सांस्कृतिक समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में 19से 21 दिसम्बर तक तीन दिवसीय ऐपण कौतिक का आयोजन करने का‌ निर्णय लिया गया। जिसमें ऐपण कलाकारों के स्टाल्स सहित पहाड़ी व्यंजनों, पारम्परिक पहनावा, बर्तन -वस्तुओं, हस्तशिल्प के स्टाल्स लगाए जाएंगे।साथ ही पारम्परिक ऐपण विधा का मूलरूप में प्रशिक्षण देने हेतु ऐपण कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।ऐपण कौतिक को सांस्कृतिक रंग में सराबोर रखने का निर्णय लिया गया।बैठक में पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी फरवरी अंतिम सप्ताह में महिला होली प्रतियोगिता ‘फागोत्सव’ और अप्रैल माह में कुमाऊंनी लोक नृत्य कार्यशाला तथा महिलाओं बच्चों की रामलीला प्रतियोगिता का आयोजन करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में समिति द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही कथक नृत्य व गायन वादन क्लासेज में हिस्सा लेने की अपील नगर क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों से की गई।

यह भी पढ़ें 👉  आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में योग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

बैठक का संचालन महासचिव गौरव भट्ट ने किया।बैठक गौरव भट्ट,दीपक पंत, अशोक पंत, गीता पवार, ज्योति साह, गीता जोशी, परमवीर मेहरा, संजय पंत, कुलदीप कुमार, रीना वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छात्र रौशन कन्नोजिया ने बंगलुरु में नेशनल ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल
Ad Ad Ad Ad