केआर सी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता में धावकों ने किया अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन, सिपाही अंशुल अवाना रहे प्रथम, छात्र वर्ग में दलीप जैतवाल रहे अव्वल
रानीखेत-कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में आज रविवार की सुबह के आर सी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के भारतीय सेना के जवानों सहित नागरिकों और स्कूली बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग कर अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दस किमी दूरी की क्रास कंट्री दौड़ का शुभारंभ नरसिंह मैदान से कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में प्रतिभागी धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद का महत्व न केवल शारीरिक विकास के लिए अपितु मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कि हम इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन से खुश हैं,सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल और अनुशासन का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता रहेगा।
प्रतियोगिता में 750 प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर की पुरस्कार जीते। जिनमें सिपाही अंशुल अवाना (पश्चिम कमान) प्रथम, राइफलमैन कुलदीप सिंह ( दक्षिण पश्चिम कमान) द्वितीय और अग्निवीर कत्कार दीपक नारायण ( दक्षिण पश्चिम कमान) तृतीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में दलीप जैतवाल प्रथम,सचिन बिष्ट द्वितीय और रंजन सरोज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन पर केआरसी कमांडेट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी सहयोगियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए आगामी आयोजनों में भी इसी प्रकार का सहयोग और उत्साह बनाए रखने की अपील की।