उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने एस एस संधू,जारी हुआ आदेश

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के नए सी एस के तौर पर आई ए एस सुखवीर सिंह संधू की नियुक्ति हो गई है।इस हेतु आज आदेश भी जारी हो गया।1988बैच के आई ए एस अधिकारी को केद्र ने राज्य के लिए पहले ही अवमुक्त कर दिया था।पहले ही चर्चा थी कि न ए मुख्यमंत्री के आने के बाद सी एस ओम प्रकाश का जाना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  समाजसेवी सतीश चन्द्र पाण्डेय ने दो लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार,मिली सराहना
Ad Ad