सीएम आजकल में कर सकते हैं सरकारी मशीनरी की ओवरहाॅलिंग,कुछ वरिष्ठ अफसरों के कतरे जा सकते हैं पंख

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर: सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सात से आठ माह का कार्यकाल बेहद चुनौती पूर्ण है,भीतर से शुरूआत में ही मिली चुनौती को वह आलाकमान की मदद से पटाक्षेप कराने में सफल रहे,लेकिन अब चुनौती जनता की चौखट तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने और विकास के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की है। इस काम में फाइलों में ‘विकास’ संभाल कर बैठी नौकरशाही की भूमिका अहम है ये जानते हुए सीएम ने नौकर शाही में फेरबदल की तैयारी कर ली है।


बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश के पंख कतरे जाने की तैयारी है उनकी जगह केन्द्र से आ रहे एस एस संधू को मुख्य सचिव बनाने की तैयारी है। केन्द्रसरकार ने 1988बैच के आई ए एस श्री संधू को उत्तराखंड के लिए अवमुक्त भी कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि नए मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक को भी रास्ता दिखा सकते है । आज शाम या कल शासन के कई अफसरों के विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है कई अफसरों के विभागों में बदलाव तय है वही कई जिलाधीशों और पुलिस अधीक्षकों को भी ताश के पत्तों की तरह फेंटा जा सकता है।

गौरतलब हैं 115दिन की सरकार चला कर गए तीरथ सिंह रावत अपने कार्य काल में बडे़ फेरबदल से बचते रहे लेकिन सीएम धामी ने शायद पहले दिन से ही मन बना लिया कि चुनाव से पूर्व के महीनों में सरकार काम करती दिखना ही नहीं चाहिए अपितु काम धरातल तक पहुंचना भी चाहिए इसलिए नौकर शाही में परिवर्तन कर सुस्त अफसरों की महत्वपूर्ण विभागों से छुट्टी करना जरूरी है। अब देखना होगा कि युवा सीएम अपनी अलग कार्य संस्कृति अपनाकर जनता में कैसी छाप छोड़ते हैं ,क्यों कि वक्त कम है और नए सीएम को जनता और पार्टी आलाकमान दोनों की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती पहाड़ जैसी है।