रानीखेत आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र साहिर ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
रानीखेतः स्थानीय आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र साहिर ने रानीखेत और अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।एपीएस में सातवीं कक्षा में अध्ययन रत साहिर कटारिया ने 20वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल जीता है।प्रतियोगिता 15 मई से 21 मई तक राजधानी देहरादून में आयोजित हुई थी।। इससे पूर्व साहिर कुमाऊं क्षेत्र की शूटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
आपको बता दें कि प्रतिभावान शूटर साहिर कटारिया के पिता कर्नल सुनील कटारिया वर्तमान में कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत है, और माता मधु कटारिया आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में शिक्षिका है। छात्र साहिर कटारिया की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।