सतीश पांडेय ने पुनः पेश किया मानवता का उदाहरण, बे-शिनाख्त शव का किया अंत्येष्टि संस्कार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जनसेवा समिति रानीखेत के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डेय और उनकी‌ टीम ने एक बार‌ फिर मानवता का उदाहरण पेश करते हुए शिनाख्त न हो पाने के कारण 72घंटे से राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी में रखी लाश का दाह संस्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के कांडा तहसील में चार वर्षीय बालक को उठा ले गया गुलदार,घर के पास मिला शव

जानकारी एक करीब 40 वर्ष के युवक को चौकुनी गांव के पास ग्रामीणों ने‌ सड़क पर देखा ,युवक। गले के संक्रमण से पीड़ित था वह‌अपना नाम राजू बता पाया। ग्रामीण युवाओं ने उसे राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद‌ शिनाख्त के मोर्चरी में रखा गया।72घंटे बाद आज जनसेवा समिति के सतीश चन्द्र पाण्डेय और उनकी‌ टीम‌ ने यहां मुक्ति धाम में शव की हिंदू रीति से अंत्येष्टि संस्कार किया। मूसलाधार बारिश के बीच जन सेवा समिति को अंत्येष्टि संस्कार करने ‌में परेशानी भी हुई लेकिन हमेशा कि तरह उन्होंने सेवा और समर्पण का उदाहरण पेश‌ किया। बता दें, कि सतीश पांडेय पिछले 24सालों से गरीब ,असहाय और‌ लावारिशों के शवों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।