रानीखेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित, कल 21दिसम्बर को नामांकन,24 दिसम्बर को मतदान, परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ चुनाव के लिए कल बुधवार 21दिसम्बर को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रपत्रों की आज सायंकाल चार बजे तक बिक्री हुई। मतदान और मतगणना 24दिसम्बर को होगी।

छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ बी बी भट्ट द्वारा जारी छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम अनुसार कल बुधवार 21दिसम्बर को प्रात:10बजे से अपराह्न 2बजे तक छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22दिसम्बर गुरुवार प्रातः 10से 12बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा और दोपहर 12बजे से 1बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसी दिन अपराह्न 2बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 23 दिसम्बर शुक्रवार को प्रत्याशियों के दक्षता भाषण हेतु आम सभा प्रातः 11बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। शनिवार24 दिसम्बर प्रातः 10 बजे से 1:30बजे तक मतदान और अपराह्न 2:30बजे तक मतगणना होगी तत्पश्चात परिणामों की घोषणा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

इधर छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही महाविद्यालय में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ छात्र -छात्राओं के बीच जन संपर्क तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार