बिजली के खुले तार के पेयजल पाइप के साथ बंधने से बस्ती में दौड़ पड़ा करंट, बड़ा हादसा होने से बचा

ख़बर शेयर करें -

रामेश्वर गोयल

रानीखेत : बीती रात्रि लालकुर्ती कुमपुर बाजार बस्ती में बिजली के नंगे तार के पेयजल लाइन से बंधे होने के चलते बस्ती में करंट दौड़ गया जिसकारण बड़ा हादसा हो सकता था जो स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से होने से बच गया ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में धरना छठे दिन भी जारी, बताया सीएम अगली कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस्ती में एक जगह बिजली का तार पानी की पाइप लाइन से बंधा था जो कि जगह -जगह से कटा था । उसी पाइप लाइन से कुछ केबल टीवी की तार खुले हुए बंधी थी। क्योंकि पाइपलाइन टीन की चादर से जुड़ी हुई थी जिसकारण बिजली का करंट पूरी लाल कुर्ती में फैल गया ,जगह-जगह चिंगारी निकलने लगी वाकया रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के मध्य का है ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना विद्युत लाइनमैन को भी दी लेकिन विभाग की ओर से कुछ न होते देख स्थानीय निवासियों ने इन तारों को जैसे कैसे करके पाइपलाइन से हटाया तब कहीं एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से कटी -खुली तार लाइनों को बदलने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से किया गया नव संवत्सर का स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *