जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में स्काउट शिविर शुरू, कुमाऊं के विभिन्न जिलों के नवोदय विद्यालय कर रहे हैं शिरकत

रानीखेत – जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हरिद्वार क्लस्टर के कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न जिलों के नवोदय विद्यालयों के छात्रों के लिए स्काउट का तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में उधमसिंहनगर, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा नवोदय विद्यालयों के पचास छात्र शिरकत कर रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए हरिद्वार क्लस्टर के जिला संगठन आयुक्त और शिविर संयोजक डीसी जोशी ने बताया कि शिविर 12अप्रैल तक चलेगा। जिसमें स्काउट की तृतीय सोपान की परीक्षा, और सभी बच्चों का परीक्षण लिया जाएगा।छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिविर विशेष योगदान देगा इसमें स्काउटिंग के बारे में विभिन्न बातें सिखाई जाएंगी मसलन नेतृत्व,टीम वर्क और सामुदायिक सेवा जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक अद्भुत अवसर है जो छात्रों को अपने कौशलों को विकसित करने, व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ नए अनुभव प्राप्त करने में मदद करेगा।
शिविर में राम सिंह नेगी प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त उत्तराखंड शिक्षा विभाग मुख्य परीक्षक के रूप में भूमिका निभाएंगे।इसके अलावा पी एस अल्मिया,जिला संगठन आयुक्त बागेश्वर, रेवती बिष्ट सहायक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड अल्मोडा़ विशेष सहयोग करेंगे। शिविर का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के उप प्राचार्य आर के तिवारी ने किया।इस मौके पर स्काउट मास्टर आदिल खान, त्रिवेणी कश्मीरा, अमित मिश्रा सौरभ बनकोटी, रश्मि पांडे, शुभ्रा डोबाल,जया, महेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे।

