धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक,जानें आज किन फैसलों पर लगी मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: कैबिनेट बैठक में कुल 11 प्रस्ताव सामने आए जिसमें से 8 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी।जानें कौन -कौन से फैसले हैं –

– कैंपा योजना के अंतर्गत वार्षिक लेखा को विधानमंडल के पटल पर रखने पर बनी सहमति।
– देहरादून महा योजना 2025 के तहत सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के कार्यालयों को भी अनुमति दे दी है।
– खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्यान्न नीति में विकलांगों (जिनकी आय 4000 रु है) को अंत्योदय के रूप में किया जाएगा शामिल।
– कोविड-19 की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई हैं जिसके चलते सरकारी भर्तियों में 1 साल की छूट दी गई है।
– परिवहन कर्मचारियों को एकमुश्त सहायता देने के प्रस्ताव के मामले पर परिवहन मंत्री और परिवहन के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

– प्रदेश में मौजूद तीन मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए 500 नए पद सृजित किए गए हैं।श्रीनगर के लिए 122, देहरादून के लिए 250 और हल्द्वानी के लिए 129 पद ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

लखवाड़ व्यासी परियोजना के लिए रेशम विभाग की जमीन को कैबिनेट ने वापस लेने का फैसला लिया गया

– पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित लोगों को 4 गुना भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

-वन निगम स्केलर के पद पर भर्ती के मामले में एक उप समिति बनाई गई

– 40.80 वर्ग भूमि जिला बागेश्वर बार एसोसिएशन को निशुल्क भूमि दी जाएगी। हालांकि, यह निर्णय साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लिया था।