बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया की खुशी और प्रद्युम्न का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः  मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत अल्मोड़ा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वीर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में अध्ययनरत 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिनमें खुशी किरौला व प्रद्युम्न सिंह कक्षा चार में अध्ययनरत हैं ।खुशी किरौला के पिता दिल्ली में सेवारत व माता शिक्षिका है जबकि प्रद्युम्न सिंह के पिता एक शिक्षक और माता गृहणी हैं ।दोनों छात्रों के चयन पर विद्यालय प्रबंधक श्री तिलकराज तलवार श्री निरूपेंद्र तलवार, डायरेक्टर श्रीमती प्रीति पांडेय, प्रशासक श्री शाहिद राजा प्रधानाचार्य श्री एम एस रौतेला, अध्यापक राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, राकेश बिष्ट, अजय कुमार, अध्यापिका श्रीमती नितिका किरौला, उर्मिला बिष्ट ,पार्श्वी भैरव, पूजा नेगी ,ममता तड़ियाल ,शीतल ,संतोषी बिष्ट, सुमन आर्य ,प्रियंका तिवारी आदि ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी
खुशी किरौला बीर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया
प्रद्युम्न सिंह बीर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *