29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए केवि रानीखेत की स्नेहा व अनामिका का चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः 29 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की कक्षा नवीं की दो छात्राएं स्नेहा शर्मा और
अनामिका चयनित हुई हैं।इन दोनों छात्राओं ने आपदा प्रबंधन पर अपन प्रस्तुति दी थी ।

एक सतत भविष्य के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर परियोजना का निर्माण करते हुए इन्होंने रानीखेत और
आसपास के इलाकों में 17-18 अक्टूबर को हुई बरसात और उससे मची तबाही तथा भूस्खलन आंकड़ों का
संग्रह किया साथ ही भविष्य में ऐसी आपदाओं से किस प्रकार बचा जा सके इस हेतुसमाधान भी सुझाए
थे।
स्नेहा शर्मा के पिता सेना में कार्यरत हैं तथा माता गृहणी हैं जबकि अनामिका के पिता एक व्यवसायी
तथा माता गृहणी हैं। दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं का मार्गदर्शन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक हिमांशु गुप्ता ने किया तथा विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी सतत् सहयोग पूरे कार्य में रहा।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा शिक्षकगण संजय रावत, हेमंती
नित्वाल , बलवंत मनराल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों छात्राओं को बधाई दी है।