जवाहर‌ नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों का नृत्य एवं अभिनय में राष्ट्रीय कला महोत्सव के लिए चयन. बधाइयों का तांता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय और शास्त्रीय नृत्य का जलवा बिखेरेंगे। विद्यालय के दो छात्रों का चयन राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए हुआ है।
जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के संगीत शिक्षक डी सी जोशी ने बताया कि क्षेत्रीय और प्रादेशिक स्तरीय प्रतियोगिता कानपुर में विभिन्न चरणों में प्रथम आने के बाद छात्र भावेश विश्वकर्मा (कत्थक नृत्य प्रस्तुति) वह छात्र राहुल आर्य (एकल अभिनय) राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कला महोत्सव के लिए चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय कला महोत्सव आगामी नवम्बर माह में दिल्ली में होगा जिसमें ये दोनों छात्र अपनी नृत्य एवं अभिनय कला का प्रदर्शन करेंगे।
नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त एस के माहेश्वरी, प्राचार्य डी एस रावत, सहित नवोदय लखनऊ संभाग के समस्त अधिकारियों, प्राचार्य,शिक्षक सहित अभिभावकों द्वारा दोनों प्रतिभावान छात्रों को बधाई दी है और संगीत शिक्षक डी सी जोशी के मार्गदर्शन की प्रशंसा की है

नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र राहुल आर्य