स्व.भवानी दत्त तिवारी पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में लगाया गया स्वीप कैंप

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट -स्व.भवानी दत्त तिवारी पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में स्वीप जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में ब्लॉक स्वीप प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने छात्राओं को स्वीप जागरूकता अभियान का उद्देश्य बताया और मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी ने मतदान का महत्व समझाते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने पर बल दिया। । बी एल ओ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मतदाता फॉर्म छः,सात और आठ पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने ने कहा कि नए मतदाता फॉर्म छः भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए। कार्यक्रम के पश्चात तनुजा जोशी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लता अधिकारी, मीना मेहरा, सोनिका नेगी,माया मेहरा, दीपा घुघत्याल,मनीषा टम्टा, सुरभि पंत , रेनु जोशी, रेनु तिवारी, प्रवीणा आर्या, सी एम एस नेगी समेत समस्त अध्यापिकाएं, कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी माया मेहरा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ