ताड़ीखेत में खेल महाकुंभ का समापन, अब जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हवालबाग में 12दिसम्बर से

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 का आज समापन हो गया।अब 12 दिसंबर से जिला स्तर की प्रतियोगिताएं खेल मैदान हवालबाग में प्रारंभ होंगी जिसमें ब्लॉक स्तर से चयनित छात्र -छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

आज खेल महाकुंभ के समापन‌ पर‌ खंड शिक्षा अधिकारी ताडीखेत श्री एस एस चौहान ,सह संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत श्री रोशन लाल टम्टा आयोजन प्रबंधक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी का आभार करते हुए बताया गया कि 12 दिसंबर से जिला स्तर की प्रतियोगिताएं खेल मैदान हवालबाग में प्रारंभ होने जा रही हैं। अंडर 14 17 19 बालक बालिका वर्ग में एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर के लिए प्रतिभाग करेंगे। खेल महाकुंभ में चंदन सिंह मेहरा, दीप पंत, प्रताप सिंह नेगी, संतोष भट्ट, अजय चंद, जीवन अधिकारी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी