युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण से स्वावलम्बी बनाना उद्देश्य
रानीखेत :- ताडी़खेत विकास खंड अंतर्गत ग्राम तिपोला टूनाकोट सेरा में सिलाई प्रशिक्षण एवं बैग इत्यादि सामान बनाने के प्रशिक्षण केंन्द्र का शुभारम्भ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ.प्रमोद नैनवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को प्रशिक्षण के माध्यम से हुनरमंद बनाकर स्वावलम्बी बनाना है।इससे पूर्व उन्होंने हल्दयानी में भी निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया।
बतादें कि डाॅ.नैनवाल द्वारा इनदिनों क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सिलाई एवं अन्य सजावटी सामान बनाने के प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं ।इसी कडी़ में आज तिपोला टूनाकोट सेरा में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ डाॅ.नैनवाल ने किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वावलम्बी बनाना उनका एकमेव उद्देश्य हैं। युवाओं को इसका लाभ उठा कर अपने कौशल से अपने पैरों पर खडा़ होने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि भविष्य में युवाओं के लिए अन्य रोजगारपरक कोर्स व प्रशिक्षण आरम्भ किए जाएंगे।