आज भी बारिश का आरेंज अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: लगता है बारिश अब भी आम जनजीवन को राहत देने के मूड में नहीं है ।बुधवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।लगातार बारिश के कारण भूस्खलन तथा मार्ग बाधित होने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। मौसम विभाग की माने तो आज बुधवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लगातार बारिश से अभी भी राज्य के 30 से अधिक मार्ग अवरूद्ध हैं जिसके ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामने रोजमर्रा की चीज़ों की आपूर्ति का संकट बन रहा है। कर्णप्रयाग के पास बार-बार मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है तो उत्तरकाशी के कई ग्रामीण क्षेत्रों में राशन आदि सामग्री की आपूर्ति प्रभावित है। जबकि कुमाऊं क्षेत्र में बागेश्वर में आठ सड़कें प्रभावित हैं। दारमा मार्ग 48 वें दिन भी नहीं खुल सका। चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर भारतोली के पास मलबा आने से बंद सड़क मार्ग 11 दिन बाद भी नहीं खुल पाई है।