स्व.जय दत्त वैला पीजी काॅलेज में मनाया गया 8 वां योग दिवस,योग की महत्ता पर डाला गया प्रकाश
रानीखेतः 8वां योग दिवस स्व.जय दत्त वैला स्वतंत्रता सेनानी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर०सी० पंत तथा आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ० संजय श्रीवास्तव एवं डॉ० एल० एम० जोशी रहे।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत एवं हैड़ाखान ट्रस्ट चिलियानौला रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत रहे।
कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक राज कमल जोशी एवं आयुष विभाग से हर्षिता नेगी साथ में बेलारूस की योग प्रशिक्षिका तात्याना रहीं।
कार्यक्रम में योग की महत्ता को बताते हुए मुख्य अतिथि हीरा सिंह रावत एवं ज्योति साह मिश्रा ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, मुख्य उप चिकित्सा अधिकारी डॉ० दीपांकर डेनियल, प्राचार्य डॉ० पुष्पेश पांडेय, वरिष्ठ सर्जन डॉ० ओ०पी०एल० श्रीवास्तव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० एन० श्रीवास्तव, डॉ० विजयशील उपाध्याय ( डायरेक्टर हैड़ाखान आयुर्वेदिक अस्पताल), सी०एम०एस० डॉ० के०के० पांडेय, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, डॉ० दीप प्रकाश पार्की आदि रहे।