आर्मी पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षण और विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मना योग दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं सहित ए एन ओ यूके बीएन एनसीसी नैनीताल के 93 कैडेट्स सहित ए एन ओ अनिलमणि,अजय चंद, एवं भूपेंद्र परिहार ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने योग किया। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। विद्यालय की शिक्षिका निभा सिंह एवं योग समिति रानीखेत के नरेश डोबरियाल ने विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों से होने वाले फायदों के बारे में बताया ।विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका हेमलता पाठक ने भी छात्रों 9र शिक्षकों संबोधित करते हुए योग से होने वाले शारीरिक,मानसिक,एवं आध्यात्मिक फायदों के बारे में बताया।
इसी के साथ अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पोस्टर मेकिंग, पेपर बैग मेकिंग ,शतरंज मुख्य थी। छात्रों ने लोगों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक सैेम स्मिथ, भूपेंद्र परिहार बृजेश जोशी, हेम पंत, जी एस बनकोटी,एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल