स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया हिंदी दिवस, काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता हुई
रानीखेत -स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय कुमार बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रुपा आर्या ने हिंदी दिवस के इतिहास और वर्तमान संदर्भ में हिंदी की वैश्विक स्थिति बारे में जानकारी दी तत्पश्चात हिंदी दिवस को मनाते हुए हिंदी विभाग द्वारा काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ प्रतिभाग किया। काव्य-पाठ में गीतांजली जोशी ने प्रथम, दीप्ति जोशी ने द्वितीय, आरती ने तृतीय तथा मनीष बिष्ट ने सान्त्वना पुरस्कार भाषण प्रतियोगिता में शुभम तिवारी ने प्रथम, डौली जोशी ने द्वितीय तथा रितु जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।डॉ. अंकित मनोड़ी, डॉ. सुमन फुलारा, डॉ.रेखा सिलोरी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। डॉ. छत्रपति पंत ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ.सुमन फुलारा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ.पूजा, डॉ. नीमा बोरा, डॉ. महिराज माहरा, डॉ. प्रतीक शर्मा, डॉ. तारा चंद्र आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।