स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ, पूर्व ओलंपियन आर एस रावत रहे मुख्य अतिथि
रानीखेत: स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का वार्षिक क्रीड़ा समारोह आज विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें राजेंद्र सिंह रावत पूर्व ओलंपियन फील्ड हॉकी खिलाड़ी खिलाड़ी बतौर मुख्य अतिथि एवं डॉ नागेंद्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया।
शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि शाह द्वारा समस्त खिलाड़ियों को संबोधित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 दौड़ में बीकॉम द्वितीय वर्ष के सौरभ भंडारी ने प्रथम स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर के शुभम रावत ने द्वितीय स्थान एवं बीएड द्वितीय सेमेस्टर के पुष्कर सिंह जमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में रिले 4×100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में पायल बिष्ट, प्रियंका अनीशा अधिकारी निकिता मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में सौरव रावत, रविंद्र नेगी, शुभम रावत, विक्रम फर्त्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ 800 मीटर छात्र वर्ग में सौरव रावत, तुषार पुष्कर सिंह जयसवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में पायल बिष्ट ने प्रथम स्थान दीक्षा भट्ट में द्वितीय स्थान एवं पूजा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में हिमांशु बिष्ट ने प्रथम स्थान संजय देवतल्ला ने द्वितीय स्थान एवं कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह क्रीड़ा समारोह कल दिनांक 27 मई 2023 को शेष क्रीड़ा गतिविधियों के साथ प्रारंभ किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत इसका समापन किया जाएगा।