स्व जय‌ दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कौशल, करियर परिप्रेक्ष्य विषयों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -आज स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग सेल द्वारा विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कौशल, करियर परिप्रेक्ष्य आदि विषयों पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया।

ए.आइ.एम.टी. संस्थान के परामर्शदाता अमित तिवारी द्वारा “विद्यार्थी अपने करियर का चुनाव तथा लक्ष्य को प्राप्त कैसे करें” विषय पर विस्तार पूर्वक सरल शब्दों में समझाया गया। व्याख्यान का मुख्य विषय ” पाथ फ्राम स्टूडेंट्स टू सक्सेसफुल‌ सिटीजन ” आयाम पर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर


कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पुष्पेश पांडे, द्वारा अतिथि गण का स्वागत करते हुए किया गया। व्याख्यान में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग तथा उत्साह के साथ उपस्थित रहे तथा अपने करियर से जुड़े विभिन्न प्रश्नों को मंच पर रखा जिनका मुख्य विशेषज्ञ द्वारा सरल शब्दों में स्पष्टीकरण किया गया।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल की सहसंयोजक डॉ० रश्मि रौतेला सदस्य डॉ० निधि पांडे, डॉ० बरखा रौतेला, डॉ० कोमल गुप्ता डॉ० निहारिका बिष्ट व महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक डॉ०दीपा पांडे, डॉ० अभिमन्यु कुमार , डॉ० रूपा आर्या, डॉ० पारूल भारद्वाज, डॉ० संगीता, डॉ० नीतिका आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश