खड़ी बाजार रामलीला में दूसरे दिन ताड़का वध प्रसंग ने दर्शकों को किया रोमांचित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – यहां खड़ी बाजार में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन जारी है। द्वितीय दिवस श्री राम व सीता जन्म सहित ताड़का वध के प्रसंगों का मंचन हुआ। विभिन्न किरदारों के अभिनय से बंधे दर्शक देर रात डटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

खडी़ बाजार की ऐतिहासिक रामलीला में द्वितीय दिवस मंच का शुभारंभ क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने किया। द्वितीय दिवस राम की भूमिका में हर्षित अधिकारी, लक्ष्मण की भूमिका में करन अधिकारी,सीता की भूमिका में शौर्य पांडे, दशरथ की भूमिका में परमानंद शंकर, ताड़का की‌ भूमिका में नीलेश जोशी ने प्रभावित किया।इसके अलावा जनक की भूमिका में विनोद तिवारी विश्वामित्र सक्षम टम्टा ,सुबाहु हर्षित,मारीच गौतम‌कुमार‌,भरत भगत‌और शत्रुघ्न हर्षित देव भी अपनी भूमिका के साथ‌ न्याय करने‌ में सफल‌ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)