पुनीत सागर अभियान के तहत स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित जल स्रोतों के आसपास प्लास्टिक एवं अन्य कचरा उत्पादों को एकत्र कर उनका निस्तारण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राध्यापकों के द्वारा विद्यार्थियों को अपने आस-पड़ोस के जल स्रोतों जैसे नौले, नदियां आदि को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में 24 गर्ल्स बटालियन, 79 यूके एनसीसी बटालियन के कैडेट्स तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्राची जोशी द्वारा किया गया तथा उनके स्तर से सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल स्रोतों की स्वच्छता के महत्व का विस्तृत वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ (लेफ्टिनेंट) रूपा आर्या, डॉ शंकर कुमार, डॉ दीपक उप्रेती, डॉ पारुल भारद्वाज, डॉ चंद्रशेखर पंत सहित अन्य प्राध्यापकों तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

ध्यातव्य है कि पुनीत सागर अभियान’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों में से एक है, जिसे उन्होंने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, कॉप-26 के दौरान ‘पंचामृत’ के रूप में बताया था। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने और ‘पुनीत सागर अभियान’ के माध्यम से स्वच्छ जल निकायों का सार्वभौमिक लक्ष्य हासिल करने के लिए 22 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।एनसीसी ने 01 दिसंबर, 2021 को, स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहन देते हुए, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से समुद्र तटों को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान, ‘पुनीत सागर अभियान’ शुरू किया था।