क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग 17 मार्च से

रानीखेत – सी.ए.यू. के निर्देशानुसार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के द्वारा सीनियर पुरुष वर्ग की जिला लीग 17 मार्च 2025 (सोमवार) से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अंतर्गत 7 क्लब रजिस्टर्ड है, जो लीग में प्रतिभाग कर सकते हैं।
आगामी सत्र के लिए क्लब फीस जमा करने एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
कोई नया क्लब अगर क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करना चाहता है तो एसोसिएशन कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत में सम्पर्क कर सकता है।
खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा पासपोर्ट, 3 साल के शैक्षणिक प्रमाणपत्र अथवा नौकरी करने वाले खिलाड़ी सैलरी स्टेटमेंट एवं नवीनतम फ़ोटो देना अनिवार्य होगा।
लीग प्रदर्शन के आधार पर ही जिले टीम का चयन किया जायेगा। चयनित टीम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतर- जनपदीय सीनियर क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करेगी।
जिला लीग के सभी मैच रानीखेत के नर सिंह ग्राउंड में खेले जाएंगे।
