राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ रंगारंग समापन

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर आज शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न हो गया।

समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज तिवारी प्रबंधक इंटर कॉलेज खिरखेत तथा प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया। मेघा रावत एवं ग्रुप के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कमल और ग्रुप ने NSS का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि नीरज तिवारी ने स्वयंसेवियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विशेष शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। विशेष शिविर मे स्वयंसेवियो द्वारा जल संवर्धन की दृष्टि से नौलों की साफ सफाई एवं लुप्त हुए नौलों को पुनर्जीवित करने में स्वयंसेवियो की भरपूर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज खिरखेत ने स्वयंसेवियों के व्यवहार को अनुशासित बताया। विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार ग्राम प्रधान झलोड़ी द्वारा स्वयंसेवियों को NSS का आधार वाक्य ” मै नही आप ” पर अमल करने हेतु प्रेरित किया। श्रीमती उमा जोशी द्वारा विभिन्न प्रकार की कन्या योजनाओं की जानकारी दी गई। सुश्री इमराना ने सभी स्वयंसेवियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की । सात दिवसीय विशेष शिविर में संपन्न किए गए कार्यों की रूपरेखा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वयंसेवियों मेघा रावत ,डोली जोशी, कृतिका पांडे ,तनुजा मेहरा, रिया,मानसी दिया फर्त्याल, विद्या जलाल ,रेनू रावत ,भूमिका जोशी ,कमल कुमार ,रोहित पंत ,हेमा ,बबीता आदि के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही हिमाचली एवं मद्रासी संस्कृति को शानदार रूप में प्रस्तुति किया ।उपस्थित जन मानस ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। आंचल एवं गुंजन नेगी ने कैंप के अनुभवों को साझा किया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी (छात्र )एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयं (छात्रा)का पुरस्कार क्रमशः कमल कुमार एवं कृतिका पांडे को दिया गया। विशेष शिविर में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार मुख्य, विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा स्वयसेवियों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कमला के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर डॉक्टर निधि पांडे, डॉक्टर प्रसून जोशी, श्री दिनेश तिवारी ,भास्कर पांडे छात्र संघअध्यक्ष प्रभात रावत, उपाध्यक्ष मनोज , रीतिका आर्या, सह सचिव भास्कर मेहरा आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह का सफल संचालन डॉक्टर पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)