शाबास अंशु! बेहद गरीबी के हालात में पास की 97%अंकों से नेट परीक्षा, रानीखेत के विशुवा ग्राम की है ये प्रतिभाशाली
रानीखेत: कुछ लोगों में पढ़ाई की ऐसी लगन होती है, जो उन्हें जिंदगी में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसी ही लगन रानीखेत नगर से सटे विशुवा गांव की अंशु जोशी ने दिखाई है। पिता दिल्ली में गार्ड की नौकरी करते थे कोरोना काल में उनकी मौत हो गई। अंशु ने यूजीसी नेट परीक्षा 97फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की है।
अंशु जोशी पुत्री स्व० नवीन चन्द्र जोशी( पोती स्व० मोती राम जोशी ) , ग्राम तल्ला विशुवा ने गरीबी की हालात में जूझते हुए राजनीति विज्ञान में NET की परीक्षा में 97% अंकों से सफलता प्राप्त की है। इसके पिता स्व० नवीन चन्द्र जोशी दिल्ली में दस हजार की पगार पर गार्ड की नौकरी करते थे ,जिनकी कोराना काल में मृत्यु हो गयी। अंशु ने बिना कोचिंग के यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस सफलता तक पहुंचने में उसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा़ लेकिन परिश्रम करना नहीं छोड़ा। सचमुच अंशु विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक कहानी बन गई है। विशुवा ग्राम के लोगों ने अंशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।