आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के शाहिर ने अंतरराज्यीय शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक,विद्यालय परिवार में खुशी
आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में कक्षा सातवीं के छात्र शाहिर कटारिया ने अंतरराज्यीय ओपन शूटिंग अंडर 12ईयर,10मीटर में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता रिजांगला शूटिंग एकडमी और ओलमपिया शूटिंग एकडमी द्वारा हरियाणा के गुड़गांव में 28 जून से 2 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी।प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।बता दें कि इससे पूर्व भी शाहिर इस वर्ष तीन पदक अपने नाम कर चुके हैं।शाहिर की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित