जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल में मनाया गया’शेक्सपियर दिवस’ छात्रों ने किया ‘मर्चेंट ऑफ वेनिस’ का सफल मंचन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :आज जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल के सभागार ‘कलाश्री’ में शेक्सपियर दिवस के अवसर पर अंग्रेजी विभाग द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर शेक्सपियर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शेक्सपियर की रचनाओं के महत्वपूर्ण पात्र रोजलिन, मार्क ऐंटनी, जूलियट का जहां छात्रों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया वहीं सुप्रसिद्ध नाट्यकृति ‘मर्चेंट ऑफ वेनिस’ का सफल व आकर्षक मंचन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जीवन मूल्यों और शेक्सपियर की महत्वपूर्ण कृतियों के अध्ययन हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया। धन्यवाद भाषण कक्षा बारहवीं के छात्र दानिश जसराज ने किया।

आज ही विद्यालय में नए सत्र 2022-23 के विविध कार्यों के दायित्व निर्वहन के लिए छात्रों का चयन किया गया जिसमें छात्र प्रतिनिधि शुभम बेहरा उप छात्र प्रतिनिधि अंकित कड़ेल ,अरावली सदन प्रभारी अर्पित जैन, हिमालय सदन प्रभारी दानिश जसराज, विंध्य सदन प्रभारी हर्षवर्धन गुरुरानी, खेल -वेदांश कटिहार, अनुशासन-शशांक राजन ,सांस्कृतिक- पार्थ भगत चुने गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने छात्रों को टाई प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।