शिक्षिका दीपा तिवारी के यात्रावृत्त”कच्चे रास्ते पक्के सबक”का हुआ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा़:- साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था “युवा संवाद” कि ओर से डॉ.दीपा तिवारी की कैलास मानसरोवर यात्रा पर आधारित पुस्तक “कच्चे रास्ते पक्के सबक”का लोकार्पण यहां एक होटल के सभागार में हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अल्मोड़ा, नितिन सिंह भदौरिया और विशिष्ट अतिथि, मुख्य शिक्षा अधिकारी एच. बी. चंद उपस्थित रहे।अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. कपिलेश भोज ने की।वक्ताओं ने लेखिका को उनकी पहली पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई देते हुए उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।लेखिका दीपा तिवारी ने विस्तार से अपनी कैलास मानसरोवर यात्रा का अनुभव सुनाते हुए पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ शेखर पाठक ने नैनीताल से वॉइस मैसेज के जरिए कैलाश मानसरोवर के सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व से अवगत कराया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता


प्रसिद्ध रंगकर्मी नवीन बिष्ट, युवा चित्रकार भास्कर भौर्याल एवं भरत ने गिरीश तिवारी गिर्दा के जन गीत प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में डॉ हयात सिंह रावत ,जगत सिंह रौतेला, पूरन चंद तिवारी, अजय मित्र सिंह बिष्ट, शेखर लखचौरा,विनीता लखचौरा ,भारती पांडे, कुणाल तिवारी ,जगदीश जोशी, राजेश्वरी जोशी, दीक्षा जोशी, कामिनी कश्यप ,विनय किरौला, ज्योति भट्ट, अभिषेक तिवारी, मीना शर्मा, आशा वर्मा ,सुशीला नेगी, राधिका तिवारी ,मीना नेगी ,दयाकृष्ण कांडपाल ,रेवती बिष्ट,जंग बहादुर थापा, पान सिंह बिष्ट , जिग्नेश राना ,कामाक्षा मिश्रा, मीनू जोशी, दीपांशु पांडे आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नीरज भट्ट ने किया।युवा संवाद समूह के संयोजक कुणाल तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)
दीपा तिवारी की पुस्तक का लोकार्पण करते जिलाधिकारी नितिन भदौरिया,मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद,साहित्यकार डाॅ कपिलेश भोज,नवीन बिष्ट आदि