शिवराज का एनडीए में चयन,रैंक नंबर वन पाने से गदगद है परिजन व क्षेत्रीय जनता

ख़बर शेयर करें -



मुनस्यारी– जिला पंचायत वार्ड सरमोली( मुनस्यारी ) के ग्राम पंचायत क्वीरी जीमिया निवासी शिवराज सिंह पछाई का एनडीए में चयन हुआ है। शिवराज ने देश में पहली रैंक हासिल की है। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली बाइक रैली, हरडा़ में हुई जनसभा में उक्रांद नेताओं ने कांग्रेस भाजपा के शासन को जमकर कोसा

शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा में प्रधानाध्यापक हैं।जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस उपलब्धि पर शिवराज को बधाई दी है ।उन्होंने बताया कि शिवराज को उसके ग्राम पंचायत में सम्मानित भी किया जाएगा। उम्मीद जताई कि शिवराज की मेहनत और सफलता से
मुनस्यारी के अन्य छात्र भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया
Ad Ad Ad Ad