रानीखेत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, देर रात तक सजी झांकियां,शुक्रवार को निकलेगी शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम है ।मंदिर और घरों सहित नगर के विभिन्न मुहल्लों में रात्रिकालीन झांकियां सजाई गई हैं। देर रात तक लोग झांकियां देखने के लिए सड़कों पर घूमकर मनमोहक झांकियों का आनन्द ले रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

मंगलवार की रात्रि विभिन्न मुहल्लों में युवाओं और बच्चों द्वारा सजाई गई मनमोहक झांकियों व भजन कीर्तन की लहरियों से नगर का वातावरण कृष्णमय हो गया। उत्साह ,उमंग और उल्लास से सराबोर लोग देर रात तक भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। श्रीकृष्ण के अलग-अलग प्रसंगों को लेकर सजाई गई झांकियों ने लोगों की खूब प्रशंसा अर्जित की। शिव मंदिर समिति द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस बार ,बाल एवं युवा संस्थाओं में क्रमशः महादेव क्लब,जय महाकाल क्लब, डायनमिक क्लब, टाइटैनिक आर्गनाइजेशन, लिटिल कृष्ण क्लब, लिटिल गणेश क्लब,जय बजरंगबली क्लब,जय नीलकंठ क्लब, महादेव क्लब, प्रकृति क्लब,शेरा क्लब, चेतना क्लब,माखनचोर क्लब झांकियां प्रदर्शित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को विभिन्न झांकियों की शोभायात्रा के साथ होगा।

Ad Ad