रानीखेत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, देर रात तक सजी झांकियां,शुक्रवार को निकलेगी शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम है ।मंदिर और घरों सहित नगर के विभिन्न मुहल्लों में रात्रिकालीन झांकियां सजाई गई हैं। देर रात तक लोग झांकियां देखने के लिए सड़कों पर घूमकर मनमोहक झांकियों का आनन्द ले रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आखिर कब जागेगा प्रशासन? रानीखेत में आवारा पशुओं का आतंक, गांधी चौक में सांडों की लड़ाई में दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त

मंगलवार की रात्रि विभिन्न मुहल्लों में युवाओं और बच्चों द्वारा सजाई गई मनमोहक झांकियों व भजन कीर्तन की लहरियों से नगर का वातावरण कृष्णमय हो गया। उत्साह ,उमंग और उल्लास से सराबोर लोग देर रात तक भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। श्रीकृष्ण के अलग-अलग प्रसंगों को लेकर सजाई गई झांकियों ने लोगों की खूब प्रशंसा अर्जित की। शिव मंदिर समिति द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस बार ,बाल एवं युवा संस्थाओं में क्रमशः महादेव क्लब,जय महाकाल क्लब, डायनमिक क्लब, टाइटैनिक आर्गनाइजेशन, लिटिल कृष्ण क्लब, लिटिल गणेश क्लब,जय बजरंगबली क्लब,जय नीलकंठ क्लब, महादेव क्लब, प्रकृति क्लब,शेरा क्लब, चेतना क्लब,माखनचोर क्लब झांकियां प्रदर्शित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज -रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल का स्थानांतरण, काशीपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया, राहुल आनंद रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट होंगे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को विभिन्न झांकियों की शोभायात्रा के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *