श्री नंदा देवी महोत्सव अंतर्गत बेंच प्रेस प्रतियोगिता के विभिन्न भार‌ वर्ग में अर्जुन,पंकज ,सागर, विकास रहे प्रथम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – श्री नंदा देवी महोत्सव अंतर्गत बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न भार‌ वर्ग में अर्जुन,पंकज ,सागर, विकास प्रथम स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड चकबंदी मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाडी टेम्पल जिम में आयोजित प्रतियोगिता में 51-60किलो वर्ग में अर्जुन,गौतम,उदय क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।61-70किलो भार वर्ग में पंकज, पारस,कैफ क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।71-80किलो भार वर्ग में सागर और विवान प्रथम व द्वितीय रहे।81-90किलो भार वर्ग में विकास प्रथम स्थान पर रहे।अजय और अनुराग ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर‌ पर श्रीनंदा देवी महोत्सव के सांस्कृतिक संयोजक विमल सती, प्रतियोगिता संयोजक एवं जिम प्रशिक्षक विक्रम सिंह भंडारी,कवित्त भंडारी सहित शारीरिक शाला से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर
Ad Ad Ad