श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश रानीखेत पहुंचा,भव्य यात्रा में शामिल हुए हिंदू समाज के लोग
रानीखेत – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश रानीखेत केoएम ओo यूo स्टेशन पहुंचा जिसे श्री राम परिवार की सुंदर झांकी के साथ केoएम ओo यूo स्टेशन से लेकर सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन, विजय चौक, जरूरी बाजार होते हुए श्री शिव मंदिर परिसर तक एक भव्य यात्रा के रूप में लाया गया जिसमें हिंदू समाज के सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए।
जिसमें महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सुसज्जित होकर बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और कलश यात्रा में चार चांद लगा दिए । श्री राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान के जिला अभियान प्रमुख श्री निकेत जोशी ने बताया कि पूजित अक्षतों को स्थानीय माताओं एवं बहनों द्वारा छोटे पैकेट में पैक किया जाएगा ताकि 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य प्रत्येक घर में पहुंचाया जा सके।
शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वालों में सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री नरेंद्र जी, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार अग्रवाल, जिला प्रचारक श्री अमित जी, जिला संघचालक श्री चंद्रशेखर जी , कार्यक्रम के जिला अभियान प्रमुख श्री निकेत जोशी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, दर्जा प्राप्त मंत्री श्री कैलाश पंत, श्री गोपाल उप्रेती, श्री रमेश बिष्ट प्रधानाचार्य, श्री कृष्णानंद कांडपाल ,जिला व्यवस्था प्रमुख श्री धर्मानंद जोशी, विमला रावत, धन सिंह रावत, खजान जोशी, गणेश जोशी, महेन्द्र जी, अशोक पंत, कृष्णानंद कांडपाल , ज्योति शाह मिश्रा, मनीष चौधरी व अनेक राम भक्त शामिल रहे।