श्री राम कप क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कैंट बोर्ड टीम विजयी, राष्ट्रीय महामंत्री टनवाल रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां नर सिंह ग्राउंड में आयोजित श्रीराम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला कैंटोनमेंट बोर्ड और रानीखेत धाकड़ टीम के मध्य हुआ जिसमें कैंटोनमेंट बोर्ड टीम ने रानीखेत धाकड़ टीम को पराजित किया। इससे पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं ‌दी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में धरना छठे दिन भी जारी, बताया सीएम अगली कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में ‌‌कैंटोनमेंट बोर्ड टीम ने 15 ओवर में 142रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए रानीखेत धाकड़ 15 ओवर में ‌क कुल‌ 82 रन बनाकर‌ आउट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं की ओर से श्री किशन ज़लाल ने अतिथियों का स्वागत किया ।मैच के दौरान मुख्य रूप से द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ उत्तराखण्ड जोनल सेकेट्री श्री राजेन्द्र बिष्ट, कैंट बोर्ड के चन्द्र भानु राणा, यतीश रौतेला, दीपक बिष्ट, सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

यह भी पढ़ें 👉  जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से किया गया नव संवत्सर का स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *